गणतंत्र दिवस
आज दिवस है बहुत महत्वपूर्ण आज मिला था हम को सम्पूर्ण आज है हमारा गणतंत्र दिवस मानते है २६ जनवरी को हर वर्ष आज मिला था देश को एक नया विधान जिसको कहते है हम हमारा अपना संविधान किया संघर्ष और दिया बलिदान हमारे वीरों ने तब जाके देखा एक नया सवेरा हम सब लोगो ने आज के दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने फहराया था तिरंगा बड़े शान से इरविन स्टेडियम में यह दिवस हर वर्ष है राष्ट्र पर्व के रूप में हम मानते इस दिवस पर अब राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा है फहराते यह दिवस हमारी एकता में अनेकता को है दर्शाता यह दिवस हमारे मूल अधिकारों को है हमको समझाता आओ हम सब मिलकर ले ये प्रण हम झुकने न देंगे अपने तिरंगे का मान हम ।