पिकनिक
आज हम सब निकले है पिकनिक करने को
आज हम सब निकले है मस्ती करने को
आज होगा मस्ती और हंगामा
आज होगा गाना और बजाना
निकले पड़े हम साथ साथ कहीं दूर
चल पड़े हम रोज के भागम भाग से दूर
ये मौका है अपने को रिलैक्स करने का
ये अवसर है नई उर्जा से लबरेज होने का
जा पहुंचे हम पिकनिक स्पॉट पे
होने लगी तैयारियां बातों बातों में
कुछ लोग काटने लगे सब्जियां
कुछ लोग करने लगे मस्तियां
जमने लगी चुटकुलों की महफिल
फूफा ने शुरू की नृत्य की महफिल
वो फूफा का मस्ताना डांस
और साथ में आंटी का स्टांस
तभी मंत्री ने ठुमका लगाया
अंकल ने नागिन डांस पे कमर हिलाया
कुछ लोग निकल पड़े घूमने को
कुछ लोग निकल पड़े बोटिंग करने को
मौसा ने नौका विहार का लुफ्त उठाया
जब टिंकू ने खुद नाव का चप्पू चलाया
सबने मिलकर स्वादिष्ट खाना बनाया
साथ में बैठकर खाने का आनंद उठाया
मस्ती मस्ती में ये दिन कब बीत गया
पता ही नहीं चला समय कब निकल गया
सब चल पड़े वापस अपने अपने घर को
फिर पिकनिक पे मिलने का वादा करके ।
Comments