चेहरे
जीवन में आपके अनेकों मोड़ आयेगे
कुछ चाहे अनचाहे चेहरे साथ छोड़ जायेंगे
किसी को दोष देने से क्या फायदा ए मेरे दोस्त
किसी से शिकवा शिकायत से क्या होगा ए मेरे दोस्त
कुछ अच्छे चेहरे आपको खुशियां दे जायेंगे
कुछ अजीब से चेहरे आपको जीवन का सबक दे जायेंगे
कुछ चेहरे आपको इक खूबसूरत यादें दे जायेंगे
जिन्हे आप जीवन भर चाह के भी न भूल पाएंगे ।
Comments