ब्रह्माकुमारी- एक यात्रा अनंत की
दुनिया को राजयोग का पाठ सिखाने
आत्मा से परमात्मा का साक्षात्कार कराने
स्वयं को स्वयं के सत्य स्वरूप से मिलवाने
हम सबको शांति और पवित्रता का मार्ग दिखाने
कर्मों का हम सब को महत्व समझाने
स्वयातमा को आलौकिक दुनिया की यात्रा करवाने
हम सब को जीवन का सत्य सार बताने
दुनिया को स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की राह दिखाने
विश्व को सर्वप्रथम मातृशक्ति की अद्भुत शक्ति दिखाने
सम्पूर्ण जगत को जीवन जीने का शांति मार्ग दिखाने
विश्व रहेगा कृतज्ञ हमेशा ईश्वरीय ब्रह्मा बाबा आपका
सादर नमन है आपके चरणों में हम सबका
Comments