दीपावली - प्रकाश पर्व
आओ चलो एक दीप जलाए जग से अंधकार को मिटाए सारे जहां में रोशनी फैलाए मन से अज्ञान को हटाए मीठे मीठे पकवान खाए ढेर सारे आतिशबाजी बजाए गिले शिकवे भूल सबको गले लगाए सबके जीवन में खुशियां आए रोशनी का यह अद्भुत पर्व मनाए मां लक्ष्मी हम सब पर आशीर्वाद बरसाए जोश और उत्साह से दिवाली मनाए सबको है दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।