दशहरा - पर्व है बुराई पर अच्छाई की जीत
आज दिन है दशहरा के पावन पर्व का
आज है दिन बुराई पर जीत का
आज है दिन अंधकार पर जीत का
आज है दिन अहंकार पर जीत का
आज है दिन अधर्म पर जीत का
आज है दिन असत्य पर जीत का
आज है दिन अज्ञान पर जीत का
आज है दिन अत्याचार पर जीत का
आज है दिन अन्याय पर जीत का
आज है दिन पाप पर जीत का
आज है दिन क्रोध पर जीत का
आज है दिन नकारात्मक पर जीत का
आज है दिन अपने भीतर के रावण पर जीत का
आज है दिन एक दृढ़ संकल्प का
आज है दिन अद्भुत प्रकाश पर्व का
आओ करके प्रभु श्री राम का ध्यान
मैं को त्याग कर करे प्रभु राम को प्रणाम
आओ चलो चले मानव जीवन के कठिन डगर पर
आज दिन दशहरा का आया है एक नया अध्याय लेकर।
Comments