जूनून ए सफर
कभी लगता है कितनी आसान है रास्ते मंजिल के
पहुंच जाएंगे यूंही कुछ कदम चलकर मंजिल पे
मंजिल पे पहुंच कर हुआ दूरी का अहसास हमको
तय करना है अभी कांटों भरा मुश्किल सफर हमको
हराना जीतना तो अपने मुकद्दर की बात है
क्या खोया क्या पाया ये तो तकदीर की सौगात है
करना है अपना प्रयास हमको अपना शत प्रतिशत
जीना अपने सपनों के साथ हमको तभी बदलेगी किस्मत
मंजिल पे पहुंचने का जूनून ही पहुंचाएगा शिखर पर
एक नया अध्याय लिख जायेंगे हम अथक निरन्तर साधना कर।
Comments