हमारे जेम्स बॉन्ड फूफा जी
यह फूफा नाम बहुत आदरणीय है
ये होते है हमारे सबसे पूजनीय है
ये स्वभाव से बहुत नाजुक होते है
अक्सर विवाह और अन्य समारोह में इनके चर्चे होते है
यह सभी महाफिलो की शान है
इनके बिना सुना सारा जहांन है
विवादों से इनका पुराना नाता है
छोटी छोटी बातों पे रूठ जाना इनको बहुत भाता है
करके बखेड़ा बड़े अवसरों पे
खड़ा कर देते असमंजस शुभ अवसरों पे
हमारे यहा भी एक आदरणीय फूफा है
जिनके कारनामें सबके लिए अजूबा है
साफ सफाई से उनका गहरा नाता है
ताली बजाना उनको बहुत भाता है
हो जाते है नाराज छोटी छोटी बातों पे भी
कर देते है माहौल तनावमय अच्छे हालतो में भी
कारनामे होते है उनके अद्भुत और अविश्वनीय
उनकी गाथा का वर्णन है अकल्पनीय
इनके कारनामे हमारे महफिल का माहौल बनाते रहेंगे
और हम इनके आशीर्वाद का आनंद उठाते रहेगें
ऐसे फुफाओ को है सादर नमन
ऐसे फूफाओ को है हार्दिक अभिनंदन।
Comments