नौकरी


कुछ साल हुवे थे हमे
हमने की थी नई नौकरी की शुरुवात
बहुत था एक्साइटेड मैं 
अपनी नए नौकरी को लेकर
बहुत सारे प्लान थे हमने किए
अपनी नए असाइनमेंट को लेकर
नया रिवोल्यूशन को लायेगे
और अपनी कंपनी को बेस्ट बनाएगें
करेंगे अपने सभी एम्प्लॉय का मोरल हाई
जिससे कंपनी छुएगी ग्रोथ की नई ऊंचाई
जब पहली बार पहुचा मैं ऑफिस में
देख रहे थे लोग सभी मुझको उम्मीदों से
नही हुवा था सबका इंक्रीमेंट पिछले कुछ वर्षो से
कुछ दिन के बाद हो गया प्लांट में एक एक्सीडेंट
तब पहली बार हुवा सामाना वॉयलेंट वर्कर्स से
बहुत एग्रेसिव थे वे सब 
हाथापाई की थी ऑफिसर के संग
जब मैंने प्रयास किया उनको समझाने का 
बोले सर आप नए हो ये मैटर्स है हम लोगो के बीच का
पहला अनुभव था बहुत खराब 
सोचने लगा कही हो न जाए अपना हिसाब
जब हुवा इंटरेक्शन अपने बॉस के साथ 
लगा मजा आयेगा काम करने में साथ 
पहला असाइनमेंट था एम्प्लॉय का अप्रिसल
बॉस को नहीं था कॉन्फिडेंस मेरे ऊपर
जब सारे लोगो को अप्रिसल प्रोसेस समझाया
तब जाके बॉस को कॉन्फिडेंस आया
लिया डिसीजन ग्रेड रिवीजन का
हिल गया कॉन्फिडेंस मैनेजमेंट का
सभी सीनियर ऑफिशियल ने किया कंप्लेन हमारा
बोले ये करवा देगा बेड़ा गर्क सभी का
यदि ये पॉलिसी हुवी इंप्लीमेंट
हो जाएगा सिस्टम कॉलेस्पेड 
लग जायेगी इस्तीफे की झड़ी
हो जायेगी सबके लिए मुसीबत बडी
मैनेजमेंट ने मुझे बुलाकर अपना कंसर्न बताया
कुछ नही होगा सर मैने उन्हें ये भरोसा दिलाया
हो गया सक्सेसफुली अप्रिसल और पॉलिसी का एग्जिक्यूशन
मुझे मिला मैनेजमेंट से अप्रिशिएशन
फिर मिला एक नया अससाइनमेंट
करना था ऑनलाइन एचआर सिस्टम इंप्लीमेंट 
ये बड़ा चैलेंज था मेरे लिए
हो चुका था फेल चार बार भी पहले ये मेरे आने के
सभी सीनियर और एम्प्लॉय को दिया प्रेजेंटेशन 
और समझायां इस सिस्टम का इंपोर्टेंस
कुछ सीनियर कर दिया मैनेजमेंट को कंप्लेंट
यह सिस्टम है जी फेल 
हो जायेगा सब डेटा लीक
नही है ये सब ठीक
मैनेजमेंट ने कहलवाया और चमकाया
यदि एक महीने में नई हु़वा ये इंप्लीमेंट
तो हो जायेगा आप का  सेटेलमेंट
मुझे गुस्सा आया 
मैंने अपनारेजिग्नेशन  बनाया
फिर सोचा अगर गया छोड़ के
कहलाऊंगा फेल्योर हमेशा
ये सोच कर एक नया जोश आया
और फिर मैने दिन रात लगकर
ऑनलाइन सिस्टम इंप्लीमेंट कराया
मेरे टीम ने भी अपना एफर्ट लगाया 
फिर जाके हमने फाइनली सक्सेस पाया
फिर दोबारा मिला मैनेजमेंट से अप्रिशिएशन
लेकिन मैने दिया नही कोई रिएक्शन
फिर आया आईआर का चैलेंज
मुश्किल था यह असाइनमेंट 
रोज एक नया था एक झमेला
कभी यूनियन तो कभी वर्कर्स का मेला 
धीरे धीरे उनकी समस्याओं का निकला हल
और हो गया प्लांट नॉर्मल
हो गया सालो सेअनसोल्व सिक्योरिटी मैटर्स 
हो गया डेप्लॉयमेंट न्यू सिक्योरिटी का 
तभी हो गई इक दुखुद घटना
माता जी के साथ हो गई दुर्घटना 
मैं भागा कर गया हॉस्पिटल 
बहुत कोशिश की पर कर न पाया
होनी से मुकाबला
फाइनली माता जी चली गई हमको करके अकेला
रहेगा हमेशा इस बात का अफसोस
नई मिला मुझे मैनेजमेंट से सपोर्ट
फिर आया करोना का अटैक
पूरी दुनिया हो गई फ्लैट
करोड़ों लोगो ने गवाई अपनी जान
हो गया मानव श्रृष्टि के आगे परेशान
हम आज साइंस की करते है बड़ी बडी बातें 
लेकिन इस महामारी के आगे रहे लचारी से हाथ मलते
इस महामारी ने सिखाया हमको
नही कोई बड़ा प्रकृति से समझो
फिर आया कंप्लेंस का मैटर्स
लगने लगा पीएफ और ईएसआईसी का चक्कर 
कभी 7ए तो कभी पेंडिंग ड्यूज का नोटिस
फाइनली इस मैटर्स को भी किया फिनिश
दिन बीतते गए हर रोज कुछ न कुछ होता रहा 
नई नई समस्यायों से रूबरू होता रहा 
एक बार हो गई अपने बॉस से अनबन
उनसे कर दिया था 
मेरे सेल्फ रिस्पेक्ट को हर्ट 
मैं कर दिया था रिजाइन उसी वक्त
फिर सबने समझाया
बॉस ने भी अपनी गलती पे अफसोस जताया
बोला अब कभी नही होगी आप की दिस रिस्पेक्ट
हम यह प्रोमिस करते है आपसे
बड़ने लगी  इंटरनल पॉलिटिक्स 
सभी करने लगे एक दूसरे की क्रिटिक्स 
आए दिन होने करने लगे 
बॉस टीम से क्रॉस रिपोर्टिंग
सब करने लगे अपनी अपनी सेटिंग 
लगने लगा सबको कि वो ही है अब बॉस
बाकी सब है बेकार और बकवास
एक दिन जब हु़वा बवेला 
वर्कर्स ने किया प्लांट में झमेला
बोले नहीं करना 8 घंटे काम है हमको 
अगर होगा कोई डिस्प्रिनिलरी एक्शन 
तो कर देंगे हम प्लांट में वॉयलेशन
उनको समझने गए सभी सीनियर्स जब
कर दिया अटैक मिलकर सब वर्कर्स ने हम सब पे 
बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई हम सब ने
फिर मैनेजमेंट उन पर की कड़ी कार्यवाई
फिर सबने किया सरेंडर 
बोले  हम अब नहीं करेंगे ब्लंडर
फिर नही मिला कोई प्रशंसा
उनका नजरिया है देखना हमेशा
ग्लास आधा है अभी खाली
कुछ भी कंपनी हित में कर दो
आप रहेंगे हमेशा मैनेजमेंट के नजारों में सवाली
ऑफिस जाने तो समय है निश्चित
 घर आने समय नहीं है सुनिश्चित 
कुछ भी कर लो चाहे कितनी भी दो कुर्बानी 
यही है नौकरी यही है नौकरी 
ये हर काम करने वाले इंसान की कहानी

Comments

Kalyan said…
Sir Learn a lot from you at this period
Anonymous said…
🙏🙏
Unknown said…
आंख में आंसू आ गए, बहुत खूब

👍👍
Unknown said…
Learnt from your hardwork

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी