Posts

Showing posts from June, 2023

योग

Image
रखना है हम सबको अपने को स्वस्थ बिना उसके हम सबका जीवन है व्यर्थ नित्य अपने शरीर देना है थोड़ा समय  अन्यथा फंस जायेंगे बीमारियों के जाल में असमय  वो परंपरा जो चली आ रही  है सदियों से करना है शामिल हमको अपनी दिनचर्या में अब से करना है योग  हम सबको  प्रतिदिन नियम से रहना है दूर आनेवाली  बीमारियों से चाहे हो चिंता या हो कोई भी रोग स्वस्थ रहने का एक मात्र  उपाय है योग संपूर्ण दुनिया में स्वास्थ्य जागरूकता लाना है योग को दैनिक जीवन में हम सबको अपनाना है

कारवां

Image
नजर को आज भी तुम्हारी तलाश है कही भी रहो तुम मगर ये दिल तुम्हारे पास है  ये जिंदगी का कारवां यूंही चलते जायेगा ये दिल हमेशा तुम्हारी ही याद दिलाएगा मिलेंगे कही अगर किसी मोड़ पे हम ये दुआ करते है फिर न जाना छोड़ के तुम  समेट लेना मुझको अपनी सांसों में तुम वरना तुमको रहेगा हमेशा मुझको खोने का गम ।

सितम

Image
कभी उनके भी चर्चेआम थे महफिलों में  कभी वो भी शाने ए महफिल हुआ करते थे मगर वक्त ने कुछ ऐसा सितम ढाया ना वो अब महफिले रौनक रही न वो ।

खालीपन

Image
तुम्हारी याद अक्सर आती क्यों है ये हर पल मुझको तड़पाती क्यों है चले थे मोहब्बत के डगर पर ऐ मेरे साथी पाने को राहें मंजिल को ऐ मेरे दीया बाती  मगर हालत ने कुछ ऐसी करवट ली यह जिंदगी हाथों से रेत सी फिसली समंदर में अचानक इक तूफान आया जिसने उनकी जीवन नौका को डुबाया बिछड़ गए हमेशा के लिए दो मोहब्बत करने वाले   सुनाए जाते है गीत आज भी उनकी मोहब्बत वाले ।

मेरे प्यारे

Image
ए मेरे राजदुलारे ए मेरी आंखों के तारे  जन्मदिवस हो तुमको मुबारक ए मेरे प्यारे मिले तुमको दुनिया भर की खुशियां रहे दूर तुमसे हमेशा दुखों की दुनिया  हो दीर्घायु और और आरोग्य सदा तुम यही ईश्वर से प्रार्थना हमेशा करते है हम चलना है तुमको इस जीवन के अग्निपथ पर करना है सामना रास्ते की कठिनाई से डटकर  पढ़ लिख कर बनो तुम मानवता के डॉक्टर रहना है तुमको मानवता की सेवा में सदा ही तत्पर हो न कभी मन का विश्वास कम तुम्हारा हो पूरे विश्व में प्रसिद्ध नाम तुम्हारा हमेशा रहेगा साथ तुम्हारे आशीर्वाद हमारा।

शादी की वर्षगाठ

Image
थामे  एक दूजे का हाथ, रहे हमेशा मुस्कुराते एक साथ, न आए कभी दुखों का छाया, मिलती रहे सारे जहां की खुशियां, ये जीवन का सफर यूंही चलता रहे, रब से दुआ है आपकी जोड़ी यूंही बनी रहे, रहे आजीवन आप दोनो का साथ मुबारक हो आप दोनो की शादी की वर्षगाठ।