कारवां
नजर को आज भी तुम्हारी तलाश है
कही भी रहो तुम मगर ये दिल तुम्हारे पास है
ये जिंदगी का कारवां यूंही चलते जायेगा
ये दिल हमेशा तुम्हारी ही याद दिलाएगा
मिलेंगे कही अगर किसी मोड़ पे हम
ये दुआ करते है फिर न जाना छोड़ के तुम
समेट लेना मुझको अपनी सांसों में तुम
वरना तुमको रहेगा हमेशा मुझको खोने का गम ।
Comments