खालीपन
तुम्हारी याद अक्सर आती क्यों है
ये हर पल मुझको तड़पाती क्यों है
चले थे मोहब्बत के डगर पर ऐ मेरे साथी
पाने को राहें मंजिल को ऐ मेरे दीया बाती
मगर हालत ने कुछ ऐसी करवट ली
यह जिंदगी हाथों से रेत सी फिसली
समंदर में अचानक इक तूफान आया
जिसने उनकी जीवन नौका को डुबाया
बिछड़ गए हमेशा के लिए दो मोहब्बत करने वाले
सुनाए जाते है गीत आज भी उनकी मोहब्बत वाले ।
Comments