मेरे प्यारे
ए मेरे राजदुलारे ए मेरी आंखों के तारे
जन्मदिवस हो तुमको मुबारक ए मेरे प्यारे
मिले तुमको दुनिया भर की खुशियां
रहे दूर तुमसे हमेशा दुखों की दुनिया
हो दीर्घायु और और आरोग्य सदा तुम
यही ईश्वर से प्रार्थना हमेशा करते है हम
चलना है तुमको इस जीवन के अग्निपथ पर
करना है सामना रास्ते की कठिनाई से डटकर
पढ़ लिख कर बनो तुम मानवता के डॉक्टर
रहना है तुमको मानवता की सेवा में सदा ही तत्पर
हो न कभी मन का विश्वास कम तुम्हारा
हो पूरे विश्व में प्रसिद्ध नाम तुम्हारा
हमेशा रहेगा साथ तुम्हारे आशीर्वाद हमारा।
Comments