शादी की वर्षगाठ
थामे
एक दूजे का हाथ,
रहे हमेशा मुस्कुराते एक साथ,
न आए कभी दुखों का छाया,
मिलती रहे सारे जहां की खुशियां,
ये जीवन का सफर यूंही चलता रहे,
रब से दुआ है आपकी जोड़ी यूंही बनी रहे,
रहे आजीवन आप दोनो का साथ
मुबारक हो आप दोनो की शादी की वर्षगाठ।
Comments