Posts

Showing posts from December, 2022

राम कथा (प्रथम खण्ड )

Image
जब जब बढ़ा पृथ्वी पर पापियों का अत्याचार तब तब प्रभु ने लिया इस धरती पर अवतार वो त्रेतायुग का काल चल रहा था  पृथ्वी पर राछसो का अत्याचार बढ़ रहा था देवताओ और ऋषि मुनियो ने  जब किया प्रार्थना प्रभु विष्णु से  तब लोगों के दुखों को हरने को प्रभु ने लिया अवतार दुष्टों का नाश करने को  अयोध्या में राजा दशरथ के घर  हुआ जन्म प्रभु श्री राम का चैत्र मास के शुक्लपक्ष की  नवमी तिथी का पावन दिवस था  माता थी कौशल्या और सुमित्रा,केकयी  भ्राता थे भरत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न  था किया पालन आजीवन आदर्शो का कहलाए विश्व में  मर्यादा पुरूषोत्तम  गुरु वशिष्ठ ने दिया चारो भ्राता को शिक्षा अदभुत थी उनकी गुरुजनों और माता पिता के प्रति निष्ठा  ले गए अपने संग गुरु विश्वामित्र वन में श्री राम और लक्ष्मण को  राक्षसों  से वन मुक्त करने को  किया संहार अनेक  राक्षसों , सुबाहु और तड़का का जब देखकर उनकी वीरता रह गए चकित मुनिजन तब

हमारे जेम्स बॉन्ड फूफा जी

Image
यह फूफा नाम बहुत आदरणीय है ये होते है हमारे सबसे पूजनीय है ये स्वभाव से बहुत नाजुक होते है अक्सर विवाह और अन्य समारोह में इनके चर्चे होते है यह सभी महाफिलो की शान है इनके बिना सुना सारा जहांन है विवादों से इनका पुराना नाता है छोटी छोटी बातों पे रूठ जाना इनको बहुत भाता है करके बखेड़ा बड़े अवसरों पे खड़ा कर देते असमंजस शुभ अवसरों पे हमारे यहा भी एक आदरणीय फूफा है जिनके कारनामें सबके लिए अजूबा है साफ सफाई से उनका गहरा नाता है ताली बजाना उनको बहुत भाता है हो जाते है नाराज छोटी छोटी बातों पे भी कर देते है माहौल तनावमय अच्छे हालतो में भी कारनामे होते है उनके अद्भुत और  अविश्वनीय उनकी गाथा का वर्णन है अकल्पनीय इनके कारनामे हमारे महफिल का माहौल बनाते रहेंगे और हम इनके आशीर्वाद का आनंद उठाते रहेगें  ऐसे फुफाओ को है सादर नमन ऐसे फूफाओ को है हार्दिक अभिनंदन।

अधूरा प्यार

Image
ये उन दिनों की बात है जब हमारी उनसे हुई थी पहली मुलाकात वो कॉलेज के दिन थे बड़े सुहाने वो दिन थे हमारी उनसे नजरे अचानक मिली  थी मची दिल मे अजीब सी खलबली थी हुआ यू के लाइब्रेरी में किताबो के बीच में टकरा गए हम कुछ इस तरह से आपस में छूट गई किताब उनकी हाथो से  उन्होंने हमारी ओर देखा तिरझी नजरों से  हमने झुक कर किताबो को उठाया उनको बड़े अदब से हाथों में थमाया उन्होंने मुस्कुरा कर अपनी पलकों को झुकाया हमने भी मुस्कुरा कर अपने सिर को झुकाया होने लगी अक्सर हमारी लाइब्रेरी में मुलाकते अब तो वो अक्सर हमारे सपनों में चले आते  अब तो जिंदगी बहुत हसीन हो गई थी मानो जीवन की सारी कमी पूरी हो गई  थी तभी एक दिन तूफान हमारे जीवन में आया  उनके पापा ने उन्हें अपने पास दूसरे देश बुलाया वो हमारी आखरी मुलाकात थी  सवालों से भरी वो रात थी उसने गमगीन नजरों से हमको देखा उसकी आंखों में एक अजीब खामोशी को देखा उसे लगता था कि अब  नही हमसे मिलेगी वो उसकी बातो से में न जाने  विश्वास की कमी थी क्यों हमने उसको बहुत समझाया  जल्द मिलने का भरोसा दिलाया फिर वो चली गई हमको तन्...

दुनिया

Image
लोग कहते  है हम पहले जैसे न रहे उनको क्या मालूम हमने क्या सितम सहे किसी ने दिल को तोड़ा  किसी ने  घर को तोड़ा लोगो ने हमको कहीं का न छोड़ा हमारी शराफत को लोगो ने  हमारी कमजोरी समझा हमारी नेकदिली को लोगो ने हमारी बेवकूफी समझा कोई बोला हमको अनाड़ी कोई बोला हमको शिकारी  कोई बोला हमको भिखारी लोग लगाते रहे हम पर आरोपों की झड़ी हम मुस्करा कर सहते रहे वक्त की हर छड़ी वक्त के थपेड़े ने बना दिया हमको पत्थर अब तो लोग कहते है हमको खंडहर 

मैरी क्रिसमस

Image
क्रिसमस आया खुशियां लाया यीशु का है जन्मदिवस आया दुनिया में है प्यार का संदेश फैलाया सबको सच्चाई का मार्ग दिखाया बच्चों का प्यारा सांता आया सबके लिए ढेर सारा गिफ्ट लाया  सबने मिलकर क्रिसमस ट्री को है सजाया जिंगल बेल जिंगल बेल का गीत बजाया नए वर्ष का शुभारंभ हो गया नई खुशियों का आरंभ हो गया  

पथिक

Image
           ए पथिक तू चला चल जीवन पथ पर ये माना यह बहुत कठिन है तो क्या ये माना यह बहुत पथरीली है तो क्या  ये माना यह बहुत कटीली है तो क्या ये माना इसकी कोई मंजिल नहीं है तो क्या ये माना इसमें कुछ हासिल नहीं है तो क्या ये माना इसमें  बहुत से मोड़ आयेंगे तो क्या यह माना इसमें हम गुम हो जायेंगे तो क्या तुझे बस चलते चले जाना है तुझे बस बढ़ते चले जाना है लोग मिलते जायेंगे तो क्या लोग  छूटते  जाएंगे तो क्या कोई अपना बनेगा तो क्या कोई सपना बनेगा तो क्या कोई हम पर हँसेगा तो क्या कोई हमको कहेगा तो क्या कोई तुझको पगला कहेगा तो क्या कोई तुझको कांगला कहेगा तो क्या लोग तुझ पर उंगलियां उठायेंगे तो क्या लोग तेरी खिल्लिया उड़ाएंगे तो क्या लोग तुझको पत्थर मारेंगे तो क्या लोग तुझको दुलारेंगे तो क्या तुझे इस पथ पर बढ़ते जाना है तुझे बस चलते चले जाना है इक दिन जब तू मंजिल पे पहुंचेगा इक दिन जब तू सफलता को चूमेगा यह दुनिया तुझको मानेगी यह दुनिया तुझको जानेगी लोग तुझको माला पहनाएंगे तेरे सफलता के कसीदे कहे जायेंगे  फिर भी तुझे चुपचाप चलते जाना है  ब...

असफल प्रयास

Image
हमने की थी तुमको भूलने की हर कोशिश रहे नाकाम हम अपने हर इक कोशिश में हमने मिटा दिया घर के हर कोने से तुम्हारी यादों को हमने जला दिया उन खतों और निशानियों को हमने कोशिश की तुम्हारी हर इक याद मिटाने की तुम्हारे साथ गुजारे हुवे उन खूबसूरत लम्हों को भुलाने की मगर जब भी हवाओं की सरसराहट होती है न जाने क्यों तुम्हारे चलने की आहट सी महसूस होती है न जाने क्यों रात में घर के बगीचे के  फूलो की भीनी महक न जाने क्यों भोर में चहचाहती चिड़ियों की चहक न जाने क्यों तुम्हारे होने का एहसास दिलाता है न जाने क्यों ये कमबख्त दिल तुमको भूल न पाता है न जाने क्यों ये दिल बार बार कहता है तुम यही हो तुम यही हो तुम यही हो ...

नया साल

Image
यह साल भी कुछ दिनों में गुजर जायेगा क्या खोया क्या पाया बस याद रह जायेगा भागते रहे हम सपनो के पीछे पूरे साल नही आया कुछ खास हाथ रह गया ये मलाल कुछ खट्टी कुछ मीठी यादों के अहसास का रहा ये साल कुछ पाने कुछ खोने के  अहसास का रहा यह साल फिर आने वाले साल के लिए  नए नए सपने बुने जायेगे  फिर नए उमंगों के साथ लक्ष्य को  हम हासिल करने जायेंगे  ये सिलसिला यूंही चलता रहेगा ये जिंदगी यूंही चलती रहेगी बस सपने और लक्ष्य बदलते रहेंगे बस सपने और लक्ष्य बदलते रहेंगे ।

मोहब्बत

Image
किसी का हर पल  अहसास है मोहब्बत किसी से मिलने की  आस है मोहब्बत । किसी से दूरी  का  एहसास है मोहब्बत  किसी की  हर पल   याद  है मोहब्बत । किसी को  न भूल  पाना है मोहब्बत किसी का अक्सर सपनों में  आना है मोहब्बत । किसी के बातो को याद  करके मुस्कुराना है मोहब्बत किसी को  बिना स्पर्श किए  प्यार करना है मोहब्बत । किसी के नाम से दिल का धड़कना किसी के याद में आंखों का फड़कना  किसी के प्यार  में दिल का तड़पना अरे जनाब यही तो है मोहब्बत । किसी के आंखो में आंसुओ को देखकर तड़पना है मोहब्बत किसी के लिए हद से  गुजर जाना है मोहब्बत । किसी से न मिल पाना  और अक्सर उसका चेहरा आंखों के सामने आ जाना और यूं ही मुस्कुरा देना है मोहब्बत। किसी की यादों में खोए रहना जागते हुवे भी सपनो में देखना  भूलने के कोशिश के बाद भी उसकी याद आना है मोहब्बत। किसी के खुशी कुछ भी  कर  गुजरना है मोहब्बत किसी के लिए जी के  हर रोज मरना है मोहब्बत । किसी की इबादत है मोहब्बत किसी से शिकायत है मोहब्बत किसी की इनायत है म...

मृगमिरिचिका

Image
निकल पड़े थे किसी के  तलाश में इक सफर पे न था मालूम हमे ये  इस सफर की कोइ मंजिल नहीं है हुआ एहसास इन सुनसान  और वीरान राहों का जब तक भटक कर जा पहुंचे थे उन  खंडहरो के शहर में तब तक अजीब सन्नाटा सा छाया था वहा पर लगता नहीं सालो से कोई आया था वहा पर हमने चारो तरफ नजरे अपनी घुमायी शहर के हर कोने कोने में फैली हुवी थी तन्हाई  तभी हमारी नजर एक बड़े  पत्थर से जा टकराई थी जिस पे लिखी थी गई   कहानी किसी के बेवफाई की कोई आशिक निकाला था  किसी की तलाश में सफर पर नही पहुंचा वो वापस कभी लौटकर अपने मंजिल पर निकाला था जिसकी तलाश  में था घर से वो   हो गई थी किसी और की  बेवफा अब वो  गुजर दी सारी जिंदगी उसने  यादों के सहारे उस वीरान शहर में  करती रही उसकी आंखें किसी के  आने का इंतजार आखरी पल में ।