मोहब्बत

किसी का हर पल 
अहसास है मोहब्बत
किसी से मिलने की 
आस है मोहब्बत ।

किसी से दूरी  का 
एहसास है मोहब्बत 
किसी की  हर पल  
याद  है मोहब्बत ।

किसी को  न भूल 
पाना है मोहब्बत
किसी का अक्सर सपनों में 
आना है मोहब्बत ।

किसी के बातो को याद 
करके मुस्कुराना है मोहब्बत
किसी को  बिना स्पर्श किए 
प्यार करना है मोहब्बत ।

किसी के नाम से दिल का धड़कना
किसी के याद में आंखों का फड़कना 
किसी के प्यार  में दिल का तड़पना
अरे जनाब यही तो है मोहब्बत ।

किसी के आंखो में आंसुओ को
देखकर तड़पना है मोहब्बत
किसी के लिए हद से 
गुजर जाना है मोहब्बत ।

किसी से न मिल पाना 
और अक्सर उसका चेहरा
आंखों के सामने आ जाना
और यूं ही मुस्कुरा देना है मोहब्बत।

किसी की यादों में खोए रहना
जागते हुवे भी सपनो में देखना 
भूलने के कोशिश के बाद भी
उसकी याद आना है मोहब्बत।

किसी के खुशी कुछ भी 
कर गुजरना है मोहब्बत
किसी के लिए जी के 
हर रोज मरना है मोहब्बत ।

किसी की इबादत है मोहब्बत
किसी से शिकायत है मोहब्बत
किसी की इनायत है मोहब्बत
किसी की खैरियत है मोहब्बत  ।

किसी के आंखों की 
विरानी है मोहब्बत
किसी की आंखों से 
बहता पानी है मोहब्बत ।

अक्सर सफ़र में 
साथ न होने पर भी
साथ होने का एहसास 
होना भी तो है मोहब्बत ।

वो हवा के झोंके से 
वो पत्तो की सरसराहट से 
तुम्हारे पास होने का 
एहसास है  मोहब्बत ।

जिन्हे पाने के बाद खोने का
जिनसे मिलने के बाद बिछड़ने का
जिन्रके सफ़र में हाथ छूटने का
एहसास ही तो है मोहब्बत।

वो रिश्तों गहराई का 
वो रिश्तों की ऊंचाई का
वो रिश्तों की बेवफाई का
एहसास है मोहब्बत।



Comments

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी