Posts

Showing posts from September, 2023

निष्ठुर

Image
उन रिश्तों की कद्र तो समझो साहेब उन जज्बातों की कद्र तो समझो साहेब  जिनके वजह से आप आए थे इस दुनिया में  जिन्होंने महसूस किया अपनी हर खुशी को आपकी खुशी में  जो रातों को जागते थे जब आप को नींद आती नही थी  जो छिपाकर परेशानियों को आपके लिए हमेशा मुस्कुराती थी जिन्होंने देखा था आप के सपनों में अपना सपना  लेकिन जब वक्त आया तो आपने छोड़ दिया उनको तन्हा  नहीं सोचा एक बार उनके लिए भी चल दिए मुंह मोड़कर अंपने होकर भी आज हो गए वो रिश्ते आपके लिए अजनबी और पराया  जिन्होंने कभी उंगली पकड़ कर आपको था चलना सिखाया ।

गणपति वंदना

Image
हे गजानन ! हे  गणपति ! हे विघ्नहर्ता ! हे गौरीनंदन ! करते है हम आपका चरण वंदन हम सबके हो हे एकदंत ! आप भाग्य विधाता  रहना साथ सदा हमारे हे रिद्धि सिद्धि दाता  न हो विचलित सत्य के मार्ग से कभी हम  बनी रहे कृपा हम पर हे लंबोदर ! कामना करते हम    हे गजकर्णक ! देवो में हो आप प्रथम पूज्य करते है हम प्रार्थना बस यही आप से न जाना कभी अब दूर हम सब से।

हरतालिका तीज

Image
आज है पावन पर्व हरितालिका तीज का  आज है व्रत पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु का करके सोलह श्रंगार और लगा के मेहंदी हाथों में          रहकर उपबास निर्जला और सजाकर मंदिर को घर में जोड़कर हाथों को माता गौरी और प्रभु शिव के सामने  करती है पूजा और प्रार्थना अपने अखण्ड सुहाग के लिए रहें दमकता सिंदूर माँग में और माथे की बिंदिया   हे मां गौरी दो आशीर्वाद रहे सदा सुहागन आपकी ये बिटिया यूहीं रहे बना रहे  हमारा ये साथ हर जन्मों में यही प्रार्थना है प्रभु शिव मां पार्वती आपके चरणों में ।

पछतावा

Image
कुछ गुस्ताखिया ऐसी क्या हुई हमसे जो रूठ कर चल दिए इतनी दूर हमसे ये आंखें रातों में निहारती है आसमान को आज भी ये आंखें तारों में खोजती है आपको आज भी काश ये वक्त लौट जाता वापस उन दिनों में  काश कर पाते सपनों को पूरा जो देखे थे कभी हमनें ।

कृष्णउत्सव

Image
तेरी सांवली मनमोहनी सूरत मेरे कान्हा  करती हैं इस जग को मोहित मेरे कान्हा तेरी बांसुरी की धुन पे नाचे है जग सारा तेरी नटखट लीलाओं का दीवाना है जग सारा वो मेरे नटखट माखन चोर ब्रिज की गोपियों के चितचोर राधाकृष्ण के अमर प्रेम ने सबको प्रेम का मार्ग  दिखाया विश्व को गीता का उपदेश देकर सत्य का पाठ पढ़ाया ।

शिक्षक दिवस

Image
ज्ञान के दीपक को जलाकर अज्ञानता को हमसे दूर भगाकर  हमको पढ़ना लिखना सिखा कर हमारी प्रतिभा को निखार कर सत्य के मार्ग पर चलना सिखाकर हमारे को जीवन बेहतर बनाकर हमें सफलता के बुलंदियों पर पहुंचा कर बिना कुछ बोले चल देते है मुस्कुरा कर यही तो है  हमारे आदरणीय   यही तो है हमारे प्यारे शिक्षक पूजनीय।