गणपति वंदना


हे गजानन ! हे  गणपति !
हे विघ्नहर्ता ! हे गौरीनंदन !
करते है हम आपका चरण वंदन

हम सबके हो हे एकदंत ! आप भाग्य विधाता 
रहना साथ सदा हमारे हे रिद्धि सिद्धि दाता 

न हो विचलित सत्य के मार्ग से कभी हम 
बनी रहे कृपा हम पर हे लंबोदर ! कामना करते हम 
 
हे गजकर्णक ! देवो में हो आप प्रथम पूज्य
करते है हम प्रार्थना बस यही आप से
न जाना कभी अब दूर हम सब से।









Comments

AKS said…
Om Shree Ganeshay Namah...

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी