शिक्षक दिवस
ज्ञान के दीपक को जलाकर
अज्ञानता को हमसे दूर भगाकर
हमको पढ़ना लिखना सिखा कर
हमारी प्रतिभा को निखार कर
सत्य के मार्ग पर चलना सिखाकर
हमारे को जीवन बेहतर बनाकर
हमें सफलता के बुलंदियों पर पहुंचा कर
बिना कुछ बोले चल देते है मुस्कुरा कर
यही तो है हमारे आदरणीय
यही तो है हमारे प्यारे शिक्षक पूजनीय।
Comments