कृष्णउत्सव
तेरी सांवली मनमोहनी सूरत मेरे कान्हा
करती हैं इस जग को मोहित मेरे कान्हा
तेरी बांसुरी की धुन पे नाचे है जग सारा
तेरी नटखट लीलाओं का दीवाना है जग सारा
वो मेरे नटखट माखन चोर
ब्रिज की गोपियों के चितचोर
राधाकृष्ण के अमर प्रेम ने सबको प्रेम का मार्ग दिखाया
विश्व को गीता का उपदेश देकर सत्य का पाठ पढ़ाया ।
Comments