हरतालिका तीज
आज है पावन पर्व हरितालिका तीज का
आज है व्रत पति के स्वास्थ्य और दीर्घायु का
करके सोलह श्रंगार और लगा के मेहंदी हाथों में रहकर उपबास निर्जला और सजाकर मंदिर को घर में
जोड़कर हाथों को माता गौरी और प्रभु शिव के सामने
करती है पूजा और प्रार्थना अपने अखण्ड सुहाग के लिए
रहें दमकता सिंदूर माँग में और माथे की बिंदिया
हे मां गौरी दो आशीर्वाद रहे सदा सुहागन आपकी ये बिटिया
यूहीं रहे बना रहे हमारा ये साथ हर जन्मों में
यही प्रार्थना है प्रभु शिव मां पार्वती आपके चरणों में ।
Comments