Posts

Showing posts from April, 2023

आस

Image
  चलो कहीं दूर चले हम जहां पे ना हो कोई गम खुला नीला अंबर हो वहां पे  जहां वो मिल रहा हो जाके धरा से न अपनो से गिला शिकवा होगा न  कोई अपनो से रुसवा होगा न इन आंखों में कोई आंसू होंगे न उम्मीदों के किले धरासायी होगे आ चले चल मंजिल की तलाश में  इक नया आशियाना बनाने आस में।

फासले

Image
वक्त का अब तो आसरा है हमे  कोशिश तो बहुत की हमने मगर    मंजिल के करीब जाके भी हम न जाने क्यों अब भी बहुत दूर है हम ।

नव आरंभ

Image
आज था सुअवसर बेटे का  नए स्कूल में प्रथम प्रवेश का सभी बच्चों की आंखों में थी इक उत्सुकता नन्ही आंखों में थी नए सफर पर चलने की आतुरता  अभिभावको के चेहरे पे थी उम्मीदों की इक चमक उनके यह बच्चे है करेंगे उनके सपनों को हकीकत  तभी स्कूल के प्रिंसिपल ने बोला मुस्कुराकर  यह स्कूल है बच्चो के नए सफर का इक अवसर यहां से सीखेंगे ये नए जीवन की शिक्षा कैसे सामंजस्य है करना लेंगे इसकी दीक्षा  रखना है बच्चों को मोबाइल फोन से दूर इसके लिए हमको देना होगा समय भरपूर अब तो एकाकी परिवार का है जमाना बच्चों के लिए जरूरी है माता पिता का साथ होना।

शून्यता

Image
            आज जब तुम्हारा जिक्र आया वो कॉलेज के दिन मुझे याद आया वो भी क्या दिन थे हमारे  जो वक्त थे हमने साथ गुजारे जेब में पैसे कम थे जरुर  मगर दोस्तों के लिए था समय भरपूर आज तो पास है सब कुछ हमारे लेकिन अब वो दोस्त साथ न रहें हमारे।

समय चक्र

Image
चलो चलते इक नए सफर पे उम्मीदों की इक नए दुनिया में नया जोश होगा नए सपने होंगे नई मंजिल होगी नए अपने होंगे ये तो मतलबी लोगों की दुनिया है देना लोगो को धोखा इनकी खूबियां है है समझते अपने को ये बहुत चालक नही जानते है वक्त कर देता है सबका हिसाब।

मुस्कुराहट

Image
जब तुम मुस्कुराते हो दिल को बहुत लुभाते हो  न जाने क्यों ऐसा लगता है  तुमसे जनमो का रिश्ता है तुम ही तुम हो इस जहां में नहीं कोई दूजा धरा से आसमा में चलो चलते है इस जहां से दूर दुनिया वालो की नजरों दूर।