कान्हा
मेरे कृष्णा, मेरे गोपाला,मेरे कान्हा
लेकर विष्णु अवतार पृथ्वी पर जन्मा,
करने कल्याण सृष्टि का
देने जग को ज्ञान गीता का ,
मां देवकी का दुलारा
मां यशोदा की आंखों का तारा,
गोकुल की अद्भुत बाल लीला
माटी खा ब्रह्मांड दिखाया,मेरे गोपाला,
मेरे माखनचोर, मेरे गिरधारी
मेरे नंदलाला ,मेरे मोर मुकुटधारी,
कलिया को नाथा,गोवर्धन पर्वत को कनिष्ठा पे उठाया
कंस के अत्याचारों से जग को मुक्ति दिलाया ,
मुरली की मधुर धुन से जग हुआ मोहित
गोपियां के संग रास लीला ने किया सम्मोहित
राधा कृष्ण प्रेम की अद्भुत पराकाष्ठा
आध्यात्मिक प्रेम की अमर गाथा,
विश्व को भक्ति,ज्ञान और कर्म योग का मार्ग दिखाकर
गीता का अद्भुत ज्ञान बताकर
धर्म पथ पर चलना सिखलाकर
सबको सत्य और कल्याण का मार्ग दिखाकर,
मेरे गिरधारी, मेरे मुरारी
Comments