मां सिद्धिदात्री
हे मां सिद्धिदात्री
हे मां चारभुजा धारणी
हाथों में शोभित है चक्र, कमल,शंख और गदा
नवमी है दिन नवरात्रि में पूजन का आपका
मंद मंद मुसकान सदा रहती है चेहरे पर आपके
ये रूप सिद्धिदायनी और मोक्षाकरणी है आपके
जो भक्त करते है मन से उपासना और साधना आपकी
उनको कल्याण और सिद्धि प्रदान करती है आप।
Comments