शैलपुत्री
हे मां शैलपुत्री
हे मां वृषारूढ़ा
है वाहन वृषभ आपका
बाएं हाथ में शोभित है आपके श्वेत कमल का फूल
दाएं हाथ में धारण करती हो शत्रु संहारक त्रिशूल
शांत सौम्य है स्वरूप आपका
सिखलाता है मार्ग अध्यात्म का
हो प्रतीक दृढ़ता और संकल्प का
हे गिरिराज हिमालय नंदनी
बनी रहे कृपा हम पर हे जग जननी ।
Comments