५४ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह
सुरक्षा और कल्याण को अपनाना है
देश को विकसित बनाना है।
चाहे हो वो हमारा कार्यक्षेत्र
या हो वो हमारा गृहक्षेत्र
हर क्षेत्र में हो सुरक्षा सर्वश्रेष्ठ।
संयंत्र में कार्य का जरूरी तीन मंत्र
हेलमेट, जूते और सुरक्षा नियम तंत्र।
बहुत दुखद हैं छोटी सी एक भूल
कर देती है जीवन को धूल धूल ।
आओ ले मिलकर हम सब संकल्प आज
रहे सुरक्षा पालन हमारे जीवन का प्रथम काम काज।
सुरक्षा को अपनाना है
देश को विकसित बनाना है।
Comments