Posts

Showing posts from March, 2025

५४ राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह

Image
सुरक्षा और कल्याण को अपनाना है देश को विकसित बनाना है। चाहे हो वो हमारा कार्यक्षेत्र या हो वो हमारा गृहक्षेत्र  हर क्षेत्र में हो सुरक्षा सर्वश्रेष्ठ। संयंत्र में कार्य का जरूरी तीन मंत्र हेलमेट, जूते और सुरक्षा नियम तंत्र। बहुत दुखद हैं छोटी सी एक भूल  कर देती है जीवन को धूल धूल । आओ ले मिलकर हम सब संकल्प आज रहे सुरक्षा पालन हमारे जीवन का प्रथम काम काज। सुरक्षा को अपनाना है देश को विकसित बनाना है।

बगुलाभगत

Image
चले थे तुमको समझाने को हम पत्थरों पे पानी से लकीरे बनाने को हम अपने चेहरे को मुखौटे से छिपा रखा है तुमने  दुनिया के सामने अपने को देवता बना रखा है तुमने  तुमको शायद ये मालूम नहीं है झूठ की बहुत लंबी उम्र नहीं है जब चेहरे से तुम्हारे मुखौटा हटेगा तब तुम्हारे पे यही दुनिया हसेगा  करेगें याद तुमको लोग कहकर बगुलाभगत  बहुत याद आयेंगे तुमको तुम्हारे कारनामों के चित्रपट