एनरवर्सरी

यूंही चलता रहे ये जिंदगी का सफर
रहे हमेशा साथ यूहीं आपका मेरे हमसफर 

न कोई चिंता न कोई परवाह है अब किसी की
यूंही चलती रहेगी गाड़ी अपनी जिंदगी की

अब न कोई ख्वाब रह जाए अधूरा 
मिलकर करेंगे हम अपने सपनों को पूरा

यूंही सदा महकता रहे अपने खुशियों का चमन 
आओ बनाए अपने सपनों का नया गगन

Comments

Popular posts from this blog

इंद्रधनुष

मातृ दिवस

उड़ान