पिताजी

पापा मेरे शान है आप
पापा मेरे अभिमान है आप

पापा मेरे जहान है आप
पापा मेरे पहचान है आप

जीवन के अग्निपथ पर चलना सिखलाया 
सच्चाई और नैतिकता का पाठ 
पढ़ाया 
मुझको इक बेहतर इंसान बनाया

शत शत नमन है मेरा आप के चरणों में   
रहेंगे साथ हमेशा आप मेरे जीवन में ।

Comments

AKS said…
Sat Sat Naman.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान