Posts

Showing posts from March, 2024

होली

Image
आया है रंगों का प्यारा त्योहार  लेकर संग ढेरों खुशियों की बहार  चलो मिलकर मानते है हम सब रंग रंगीली होली आज चलो भिगोते है सब को पिचकारी की गोली से आज भूल कर सब गीले शिकवे अपने लगाकर रूठो को गले से अपने  आओ लेते है स्वादिष्ट पकवानो का मजा चलो उठाते है मीठी ठंडाई का लुफ्त आज जमेगी शाम को होली मिलन कवि सम्मेलन की महफिल  जहां होगी आज मस्तीभरी कविताओं की चकल्लस  महकता रहे यूंही हम सब का जीवन  इंद्रधनुषी रंगों सा  चलता रहे ये कारवां यूंही खुशियों भरा हम सब का ।

यादगार लम्हे

Image
ये  खुशियों के पल ,ये यादगार पल न भूलोगे तुम, न भूलेंगे हम ये सफर तो यूंही बस चलता रहेगा न जाने कल कौन कहां रहेगा ये खट्टी मीठी यादें संग रहेंगी हमेशा हमारे  जहां कुछ बेहतरीन साल है हमने गुजारे    

आज भी है

तुम्हारे साथ होने का एहसास आज भी है तेरे बिना ये जिंदगी उदास आज भी है हम जानते है अब लौट के कभी आओगे नहीं तुम  लेकिन तुमसे मिलने की आस आज भी है