होली

आया है रंगों का प्यारा त्योहार 
लेकर संग ढेरों खुशियों की बहार 

चलो मिलकर मानते है हम सब रंग रंगीली होली आज
चलो भिगोते है सब को पिचकारी की गोली से आज

भूल कर सब गीले शिकवे अपने
लगाकर रूठो को गले से अपने 

आओ लेते है स्वादिष्ट पकवानो का मजा
चलो उठाते है मीठी ठंडाई का लुफ्त आज

जमेगी शाम को होली मिलन कवि सम्मेलन की महफिल 
जहां होगी आज मस्तीभरी कविताओं की चकल्लस 

महकता रहे यूंही हम सब का जीवन  इंद्रधनुषी रंगों सा 
चलता रहे ये कारवां यूंही खुशियों भरा हम सब का ।

Comments

AKS said…
Happy Holi.
P k Tiwari said…
Aapni style mein bahut hi sunder hai.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी