Posts

Showing posts from January, 2024

शादी की सालगिरह (हमराही)

Image
हाथों में लेकर आप का हाथ चले इस जीवन डगर पर हमेशा साथ साथ बंधन है ये जन्म जन्मांतर का है ये रिश्ता अटूट सात जन्मों का आए राहों में कितनी भी परेशानियां हो जिंदगी में कितनी भी दुश्वारियां  बस यही इक ख्वायिश है ए हमसफर  साथ हो हमेशा आपका और चलता रहे जिंदगी का अनंत सफर ।

श्री राम आगमन

Image
आज पधारे है प्रभु श्री राम अयोध्या में कर रही थी ये आंखें प्रतिक्षा इस पल का पांच सौ वर्षो से सज गईं संपूर्ण अयोध्या नगरी फूलों और दीपों से हो रहे थे चहु ओर उत्सव और मंगल गान प्रभु राम के आगमन से अदभुत अलौकिक था दृश्य आज का संपूर्ण अयोध्या का था गजब का उल्लास लोगों में प्रभु श्री राम के आने का संपूर्ण देश ने मनाया है आज दीवाली इस पावन अवसर पर  लौट के आए है प्रभु श्री राम आज अपने घर अयोध्या पर 

यूंही आगे बढ़ते जाना है

Image
तू रुक मत ए दोस्त तू डर मत ए दोस्त बस चलते चलते चल  यूंही आगे बढ़ते चल ये डगर पथरीली है जरूर  ये सफर मुश्किल है जरूर न हार तू हिम्मत पैरों में छालों से न घबरा इन आने वाले तूफानों से लोग हंसते है तुझ पर आज छोड़ गए सब अपने तुझे आज तू यूंही करता रहा अपने प्रयास  यूंही दिल में लेकर मंजिल पाने का विश्वास गिर उठने वाला ही मंजिल को है छूता  जो न गिरा उसे मंजिल की राहों का क्या पता बस चलते चलते चल  यूंही आगे बढ़ते चल

तुम्हारी याद आती है

Image
क्यों अक्सर तुम्हारी याद आती है जब भी ये सर्द हवाएं  हमको छू जाती है जब भी ये बारिश की रिमझिम फुहारें हमको भीगों जाती है जब भी रातों में ये अनगिनत तारे सितारे झिलमिलाते है जब भी इन फूलों की खुशबू का झोंका हमको मदहोश कर जाती है जब भी घुंघरूओं की मधुर छन छन कानों में उतर जाती है  जब भी ये समुंदर की लहरें पास से हमारे गुजर जाती है ना जानें क्यों तुम्हारे पास होने का हर क्षण हमको अहसास दिलाती है