शादी की सालगिरह (हमराही)
हाथों में लेकर आप का हाथ
चले इस जीवन डगर पर हमेशा साथ साथ
बंधन है ये जन्म जन्मांतर का
है ये रिश्ता अटूट सात जन्मों का
आए राहों में कितनी भी परेशानियां
हो जिंदगी में कितनी भी दुश्वारियां
बस यही इक ख्वायिश है ए हमसफर
साथ हो हमेशा आपका और चलता रहे जिंदगी का अनंत सफर ।
Comments