तुम्हारी याद आती है
क्यों अक्सर तुम्हारी याद आती है
जब भी ये सर्द हवाएं हमको छू जाती है
जब भी ये बारिश की रिमझिम फुहारें हमको भीगों जाती है
जब भी रातों में ये अनगिनत तारे सितारे झिलमिलाते है
जब भी इन फूलों की खुशबू का झोंका हमको मदहोश कर जाती है
जब भी घुंघरूओं की मधुर छन छन कानों में उतर जाती है
जब भी ये समुंदर की लहरें पास से हमारे गुजर जाती है
ना जानें क्यों तुम्हारे पास होने का हर क्षण हमको अहसास दिलाती है
Comments