श्री राम आगमन
आज पधारे है प्रभु श्री राम अयोध्या में
कर रही थी ये आंखें प्रतिक्षा इस पल का पांच सौ वर्षो से
सज गईं संपूर्ण अयोध्या नगरी फूलों और दीपों से
हो रहे थे चहु ओर उत्सव और मंगल गान प्रभु राम के आगमन से
अदभुत अलौकिक था दृश्य आज का संपूर्ण अयोध्या का
था गजब का उल्लास लोगों में प्रभु श्री राम के आने का
संपूर्ण देश ने मनाया है आज दीवाली इस पावन अवसर पर
लौट के आए है प्रभु श्री राम आज अपने घर अयोध्या पर
Comments