Posts

Showing posts from August, 2023

रक्षा बंधन

Image
आज है त्यौहार भाई बहन के बंधन का आज है पावन दिवस रक्षाबंधन का बांधकर राखी भाई के कलाई पर    लगाकर तिलक भाई के माथे पर करती है प्रार्थना अपने भाई की सलामती का कहती है मन ही मन करना है रक्षा भाई तुमको बहन का ।

जन्मदिवस

Image
आज मौका है जन्मदिवस का दोस्तों के संग मौज मस्ती का हुआ है कम एक साल ज़िंदगी का जरूर यही तो जीवन जीने का दस्तूर है हुजूर यह जीवन यूहीं चलता जाएगा  नईं  नई कहानियां यूहीं लिखता जाएगा

मुस्कान

Image
तेरे इश्क का असर आज भी है तेरे होने की सबर आज भी है जब भी हवाओं का झोंका पास से गुजर जाता है  तेरे होने का एहसास यूंही चहेरे पे मुस्कराहट ले आता है 

बेवफा

Image
तेरे इश्क की गहराइयों में इस कदर डूबे थे हम जब होश आया तो सब थे मगर तुम ना थी।

स्वार्थ

Image
साहेब यह मतलबी जमाना है न कोई रिश्तों का ठिकाना है हकीकत बयां कर देता है वक्त हर इंसान का यहां तो बदलते है रिश्ते मौसमों की तरह।

परिवार सूत्र

Image
ये रिश्ते बड़े अनमोल है  नहीं इनका कोई मोल है अपनो से है कैसा गिला शिकवा  ये तो रिश्तों का है खट्टा मीठा कहवा  करके नजरंदाज हर छोटी मोटी बातों को रखना है एक सूत्र में बांधकर अपने रिश्तों नातो को ।

चंद्रयान

Image
कहलाते है वो हम सबके चंदा मामा प्यारे जा पहुंचा हमारा चंद्रयान आज उनके द्वारे बचपन में जिनकी कहानियां सुनते थे हम उनसे आज हुए है रूबरू हम हैं गर्व का पल हम सब के लिए आज हमने लिख दिया हैं एक नया इतिहास ।

जन्मदिवस

Image
आज मौका था जन्मदिवस का दोस्तों के संग मौज मस्ती का  हुआ है कम एक साल जिंदगी का  जरूर यही तो जीवन जीने का दस्तूर है हजूर यह जीवन है यूंही चलता जाएगा  नई नई कहानियां यूंही लिखता जायेगा 

स्वतन्त्रता दिवस

Image
तिरंगा हमारी शान और अभिमान है यह हमारा अपना प्यारा हिंदुस्तान है  ब्रितानी सरकार से लड़कर गुलामी की जंजीरों से निकलकर  आजादी हमने पाई अनगिनत शहीदों के प्राणों की आहुति के दम पर आपसी वैमनस्य को भुलाकर कंधे से कन्धा मिलाकर  अपने देश को संपूर्ण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाकर  लेते है स्वतंत्रता दिवस पर प्रण हम आज झुकने न देंगे हम कभी अपने देश की लाज ।

प्रार्थना

Image
हे प्रभु ! आप ही है इस संसार के कर्ता  हे प्रभु !आप ही है इस जगत के दुःख हर्ता  बस इतनी सी विनती प्रभु है हमारी आपसे दे शक्ति हमें चले सदा सत्य और आदर्श के मार्ग से न पहुंचाए भूलकर भी चोट हम कभी किसी को बतलाना है महत्व इस जहान में प्रेम और अहिंसा का सभी को चाहे हो जीवन पथ पर चलना अत्यंत कठिन न डिगे विश्वास हमारा हो परिस्थिति चाहे कितनी भी जटिल  करना है सामना आने वाले  तूफानों से यूंही डटकर सदा रहे बना आशीर्वाद आपका यूहीं हम सबपर 

मित्रता दिवस

Image
मित्रता दिवस यह रिश्ता होता ही है ऐसा सीप में छिपे मोती के जैसा न देखता है कोई अमीरी गरीबी हर वक्त रहता है सबसे करीबी   न होती है इसमें कोई जगह तकल्लुफ की ये तो बंधन है दिल से दिल तक की चाहे हो दोस्ती स्कूल ,कॉलेज , लाइब्रेरी या मौहल्ले की आता था मजा खूब जब हम करते थे धमाचौकड़ी  चाहे रहे हम कितने भी दूर दोस्तों से होते है पास बुरे वक्त में पहले सबसे वो गंगा के घाटों के किनारे दोस्तों के संग चाय की चुस्की वो भी क्या समय था जब हम करते थे संग खूब मस्ती वक्त का पहिया यूंही चलता रहा  चल देते सब अपने अपने  राह दूर होकर भी आज भी दिल के सबसे पास है  सजाएंगे फिर से दोस्ती की पुरानी महफिल आस है 

भगवान

Image
आज जब पहुंचा घर ऑफिस से  सामना हो गया मेरा वहा भगवान से हमने पूछ लिया हाथ जोड़कर उनसे बताओ प्रभु ऐसा चलेगा कब तक यह वक्त हमारा बदलेगा कब तक क्या ऐसा ही संघर्ष रहेगा जिदंगी में क्या रह जायेगे सपने अधूरे ज़िंदगी के ऐसी कौन सी गलती है प्रभु हमारी जो अर्जी नहीं पहुंचती आप तक है हमारी नही कर पाएंगे क्या माता पिता के सपनों को पूरा क्या रह जायेगा यह जीवन यूंही अधूरा अधूरा  हे प्रभु और कितनी बार लोगे परीक्षा तुम भी  अब तो डगमगाने लगा है विश्वास आप पर भी   इस दुनिया में सच्चाई की कोई जगह नहीं है क्या क्यों बढ़ता जा रहा है पाप का बोलबाला यहा प्रभु सुनकर गंभीर भाव से मुस्कुराकर बोले अरे क्यों घबराता है ए मेरे प्यारे भक्त भोले सब कुछ ठीक हो जायेगा तेरा भी एकं दिन वक्त आएगा सोना भट्ठी में तप कर ही बनता है यह जीवन यूंही चलता रहता है बस तू कर्म किए जा फल की अभिलाषा के बिना सब छोड़ दे मुझ पर अब तू अपना तू देखना कर हासिल लेगा अपना ये सपना यह मानव जीवन तो एक पहिया है  जिसको इस जीवन के अग्निपथ पर चलना है ये जीवन तो है खुशी और गमों का मेला यहीं पर सबको अपना अपना खेल है खेलना सबके कर्मो का होता  है हिसाब य