प्रार्थना

हे प्रभु ! आप ही है इस संसार के कर्ता 
हे प्रभु !आप ही है इस जगत के दुःख हर्ता 

बस इतनी सी विनती प्रभु है हमारी आपसे
दे शक्ति हमें चले सदा सत्य और आदर्श के मार्ग से

न पहुंचाए भूलकर भी चोट हम कभी किसी को
बतलाना है महत्व इस जहान में प्रेम और अहिंसा का सभी को

चाहे हो जीवन पथ पर चलना अत्यंत कठिन
न डिगे विश्वास हमारा हो परिस्थिति चाहे कितनी भी जटिल 

करना है सामना आने वाले  तूफानों से यूंही डटकर
सदा रहे बना आशीर्वाद आपका यूहीं हम सबपर 

Comments

AKS said…
Pravu Kripa Ham Sab Per Bani Rahe ...

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी