स्वतन्त्रता दिवस
तिरंगा हमारी शान और अभिमान है
यह हमारा अपना प्यारा हिंदुस्तान है
ब्रितानी सरकार से लड़कर गुलामी की जंजीरों से निकलकर
आजादी हमने पाई अनगिनत शहीदों के प्राणों की आहुति के दम पर
आपसी वैमनस्य को भुलाकर कंधे से कन्धा मिलाकर
अपने देश को संपूर्ण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाकर
लेते है स्वतंत्रता दिवस पर प्रण हम आज
झुकने न देंगे हम कभी अपने देश की लाज ।
Comments