Posts

Showing posts from May, 2025

डॉ श्लोक

Image
मेरे प्यारे मेरी आंखों के चमकते तारे, खुशियों से भरा हो हर पल तुम्हारा मेरे राजदुलारे, ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है तुमने की है मेरी उंगली पकड़ कर चलने की शुरुआत है  वो तुम्हारा तुतला कर मुझे पापा कहकर बुलाना मेरे जीवन का है वो अनमोल खजाना यूंही फूलों जैसे महकते रहो हमेशा तुम यूंही सूरज जैसे चमकते रहो सदा तुम चलना है सदा तुमको जीवन के कठिन सत्य पथ पर कभी हारना ना तुम हिम्मत आए राहों में कितनी भी मुसीबत तुमसे ही है हमारे जीवन की हर खुशी बना रहे बाबा विश्वनाथ का सदा तुम पर आशीष ।   

माँ

Image
माँ मेरी प्यारी माँ,  मेरी दुलारी माँ,  ईश्वर का वरदान हो तुम  इस दुनिया में सबसे महान तुम  ममतामयी सागर की मूरत हो तुम  इस जहान में सब की ज़रूरत हो तुम  धूप में ठंड हवा का झोंका हो तुम दुःख और परशानियों में हमारी ढाल हो तुम  इस संसार में त्याग और निःस्वार्थ प्यार की मिसाल हो तुम  तुम्हारी होने का एहसास आज भी है आशीर्वाद आपका हमारे साथ आज भी है