माँ
माँ मेरी प्यारी माँ,
मेरी दुलारी माँ,
ईश्वर का वरदान हो तुम
इस दुनिया में सबसे महान तुम
ममतामयी सागर की मूरत हो तुम
इस जहान में सब की ज़रूरत हो तुम
धूप में ठंड हवा का झोंका हो तुम
दुःख और परशानियों में हमारी ढाल हो तुम
इस संसार में त्याग और निःस्वार्थ प्यार की मिसाल हो तुम
तुम्हारी होने का एहसास आज भी है
आशीर्वाद आपका हमारे साथ आज भी है
Comments