Posts

Showing posts from February, 2025

इंद्रधनुष

Image
ये जिंदगी हैं इंद्रधनुषी सपनों का भ्रम जाल  ये जिंदगी है अंतहीन सपनों का भ्रम जाल  हो जाते है गुम सतरंगी सपनों की दुनिया में  दौड़ते रहते है हमेशा मृगमरीचिका के पीछे में  लगता है यही तो है अपने सपनो की मंजिल  होता है एहसास  पहुंच कर दूर अभी है मंजिल  सुनाई देता है पंछियों के चहचहाने का शोर खुलती है आँखें तो पसरा होता है सन्नाटा चहुओर  जी लो दोस्तों इस जिंदगी को अपनो के संग  ऐसा न हो रहे हमेशा उनको खोने का ग़म यही तो फलसफा है हमारे जिंदगी का ज़िंदगी तो है मुठ्ठी से फिसलते रेत सरीखा।