Posts

Showing posts from January, 2025

एनरवर्सरी

Image
यूंही चलता रहे ये जिंदगी का सफर रहे हमेशा साथ यूहीं आपका मेरे हमसफर  न कोई चिंता न कोई परवाह है अब किसी की यूंही चलती रहेगी गाड़ी अपनी जिंदगी की अब न कोई ख्वाब रह जाए अधूरा  मिलकर करेंगे हम अपने सपनों को पूरा यूंही सदा महकता रहे अपने खुशियों का चमन  आओ बनाए अपने सपनों का नया गगन