Posts

Showing posts from December, 2024

नव वर्ष २०२५

Image
आओ चलो चले चलते है पुराने ख्यालों से आगे निकलते है खट्टी मिट्ठी ढेर सारी यादों को समेटे  कभी न भूलने वाली लम्हों को लपेटे  देखते देखते ये साल यूंही बीत गया कुछ ख्वाब पूरे हुए कुछ अधूरा रह गया नए साल में अपने सपनों को पूरा करने  चलो चलते है अपने सपनों में हकीकत  का रंग भरने ।

उड़ान

Image
हमने यह ठाना है मंजिल को पाना है माना डगर है ये मुश्किल  माना हालत है ये जटिल रख हौसला तू ए मेरे दोस्त न हो निराश तू ए मेरे दोस्त करता रह यूंही बस तू दिल से प्रयास  आंखों में लेकर सपनों को पाने की आस न तुझे रुकना है ए मेरे दोस्त न तुझे थमना है ए मेरे दोस्त  वह दिन भी जरूर आयेगा  जब तू मंजिल को पाएगा  जो लोग हंसते थे तेरे नाकामियों पे वो ही सुनाएंगे किस्से कहानियां तेरी कामयाबियों की

नया अध्याय

Image
निकले है इक नई मंजिल की तरफ लिखने को चले है एक नया अध्याय  ये माना चुनौतियां है बहुत राहों में लेकिन हमने भी कहां मानी है हार  कभी किसी ने सच ही कहा है यारों   संघर्ष के बाद ही सफलता का आनंद है