हे लम्बोदर

 
हे गजानन हे लम्बोदर 
करते है हम आप से प्रार्थना हाथ जोड़कर 

बनाए रखना कृपा हम पर हे गजानन 
ये भक्त करता है सदा आप का वंदन

सौभाग्य था हमारा जो आप थे पधारे हमारे घर
 खुशियां ही खुशियां छाई थी घर में चहु ओर 

मिला था अवसर नौ दिन सेवा का हम सब को
मोदक और ढेरो पकवान  खिलाकर आप को  

अनजाने में कोई त्रुटि हुई हमसे हो पूजन पर 
करबद्ध क्षमा प्रार्थना है हमारी आप से हे विघ्नेश्वर 

आज आप के जाने से हो गया है घर सूना सूना 
है ये प्रार्थना हमारी अगले वर्ष  पुनः है आप को लौटाना  ।

Comments

AKS said…
Om Shree Ganeshay Namah.

Popular posts from this blog

मातृ दिवस

उड़ान

पिताजी