सफर सात वर्षों का
खूबसूरत सफर ये सात वर्षों का लगता है साथ था ये कई वर्षों का अपने साथ बहुत सारी यादों को समेटे कुछ खट्टी मीठी अफसानों को लपेटे आज यह खूबसूरत पल दास्तां में बदल जायेगा जिसका हर इक पन्ना यादगार बन कर रह जाएगा आ गया यह सफर अब अपने अंतिम मुकाम पर लेना है विदा अब अपनों से इस भावुक शाम पर कुछ पलों के बाद ये सफर याद बन कर रह जायेगा आने वाले समय में इतिहास बन कर रह जायेगा अब तो हम सोशल मीडिया मित्र बन कर रह जायेगे एक दूसरे को टैग करके याद आयेंगे।