Posts

Showing posts from June, 2024

सफर सात वर्षों का

Image
खूबसूरत सफर ये सात वर्षों का लगता है साथ था ये कई वर्षों का  अपने साथ बहुत सारी यादों को समेटे  कुछ खट्टी मीठी अफसानों को लपेटे  आज यह खूबसूरत पल दास्तां में बदल जायेगा जिसका हर इक पन्ना यादगार बन कर रह जाएगा  आ गया यह सफर अब अपने अंतिम मुकाम पर  लेना है विदा अब अपनों से इस भावुक शाम पर कुछ पलों के बाद ये सफर याद बन कर रह जायेगा आने वाले समय में इतिहास बन कर रह जायेगा अब तो हम सोशल मीडिया मित्र बन कर रह जायेगे  एक दूसरे को टैग करके याद आयेंगे।

पिताजी

Image
पापा मेरे शान है आप पापा मेरे अभिमान है आप पापा मेरे जहान है आप पापा मेरे पहचान है आप जीवन के अग्निपथ पर चलना सिखलाया  सच्चाई और नैतिकता का पाठ  पढ़ाया  मुझको इक बेहतर इंसान बनाया शत शत नमन है मेरा आप के चरणों में    रहेंगे साथ हमेशा आप मेरे जीवन में ।