Posts

Showing posts from May, 2024

मातृ दिवस

Image
मेरी मां प्यारी मां  मेरी प्यारी न्यारी मां ममता की तुम मूरत थी हम सबकी तुम जरूरत थी  चेहरे पे रहती थी मुस्कान हमेशा  चाहे  हो सामने कितनी भी मुश्किल और हताशा  करके अपने इच्छाओं और सपनों को अर्पण  जीवन रहा हमेशा तुम्हारा हम बच्चों के लिए  समर्पण  मां याद हर क्षण तुम आती हो साथ हमेशा होने का एहसास दिलाती हो । 

हम तो है मजदूर

Image
साहब हम तो है मजदूर  जो होते है अक्सर वक्त के हाथों  मजबूर  करते है दिन रात हम जी तोड़ मेहनत फिर भी नहीं है हमारी इस जहां में कोई इज्जत  हमारी तो स्थिति होती है नींव के ईट जैसी जिसकी नहीं है कद्र जहां में  ऊंचे महलों जैसी  हम तो साहब रोज कमाते और खाते है  अक्सर खुले आसमान के नीचे अपनी रातों को बिताते है  हमें तो न कल का पता है और न आज का  न कब समझेगा ये समाज महत्व हमारे जज्बात का ।

जन्मदिवस

Image
मुबारक हो तुमको ये शुभ दिन मेरे लाडले  यूंही रहो मुस्कुराते सदा तुम मेरे लाडले लगता है जैसे ये सब कल की बात थी मेरी उंगली पकड़ जब तुमने चलने की शुरुआत की थी वो तुम्हारा तुतला कर पहली बार मुझको पापा बोलना वो तुम्हारा जिद करके शाम को साथ देखने को मेरी यूनिवर्सिटी जाना जब तुम अपने नन्हीं हाथों में   थर्मामीटर पकड़ कर कहा था पापा मैं भी बनूगा एक दिन डॉक्टर  वो पहला दिन जब तुम ने रखा था  पहला कदम स्कूल में ये सारे लम्हें मेरी जीवन के सबसे यादगार और अनमोल पल थे तुम्हारे जन्मदिवस पर ईश्वर से यही है मेरी प्रार्थना  रहे तुम पर उनका आशीर्वाद हमेशा यूंही बना ।