मातृ दिवस


मेरी मां प्यारी मां 
मेरी प्यारी न्यारी मां

ममता की तुम मूरत थी
हम सबकी तुम जरूरत थी 

चेहरे पे रहती थी मुस्कान हमेशा 
चाहे  हो सामने कितनी भी मुश्किल और हताशा 

करके अपने इच्छाओं और सपनों को अर्पण 
जीवन रहा हमेशा तुम्हारा हम बच्चों के लिए  समर्पण 

मां याद हर क्षण तुम आती हो
साथ हमेशा होने का एहसास दिलाती हो । 

Comments

AKS said…
Maa ki charano me sat sat naman.
Ratan said…
Har maa ko naman 🙏

Popular posts from this blog

उड़ान

पिताजी