जन्मदिवस
मुबारक हो तुमको ये शुभ दिन मेरे लाडले
यूंही रहो मुस्कुराते सदा तुम मेरे लाडले
लगता है जैसे ये सब कल की बात थी
मेरी उंगली पकड़ जब तुमने चलने की शुरुआत की थी
वो तुम्हारा तुतला कर पहली बार मुझको पापा बोलना
वो तुम्हारा जिद करके शाम को साथ देखने को मेरी यूनिवर्सिटी जाना
जब तुम अपने नन्हीं हाथों में थर्मामीटर पकड़ कर
कहा था पापा मैं भी बनूगा एक दिन डॉक्टर
वो पहला दिन जब तुम ने रखा था पहला कदम स्कूल में
ये सारे लम्हें मेरी जीवन के सबसे यादगार और अनमोल पल थे
तुम्हारे जन्मदिवस पर ईश्वर से यही है मेरी प्रार्थना
रहे तुम पर उनका आशीर्वाद हमेशा यूंही बना ।
Comments
Happy Birthday to your Lovely Son & Many Many Happy Returns of the Day.