Posts

Showing posts from February, 2024

मां वीणावादनी

Image
हे मां शारदा , हे मां सरस्वती आप से बस एकमात्र यही है विनती बनी रहे कृपा आपकी हम सब पर होती रहे विद्या की वर्षा हम सब पर हे  हंसवाहिनी, हे वीणावादनी हे मां भारती , हे श्वेत वस्त्र धारिणी कर दो दूर अज्ञानमय अंधकार को  भर दो सम्पूर्ण विश्व में ज्ञानमय  प्रकाश को कभी न भटके हम , कभी न अटके हम आप ही है माता इस जगत में विद्या का उद्गम हे कमल धारिणी, हे हंसविहारिणी आप ही हो इस विश्व की ज्ञानकारणी ।

मृगतृष्णा

Image
वक्त के जंजाल में इस कदर उलझ गए थे हम जब वक्त मिला तो पाया खुद को तन्हा हमने 

मिथ्यजाल

Image
आज फिर हार गया है सच आज फिर जीत गई है झूठ चारों तरफ फैलाया गया है मिथ्या और भ्रम का जाल जिसमे फंस गया है देश का युवा, किसान और नौनिहाल न अब कोई चिंता है किसी को रोजगार, भ्रष्टाचार और महंगाई की अब तो हर तरफ है चर्चा रामराज्य और खुशहाली की  पहन लिया है हमने चश्मा अब सनातन का नहीं है चिंता अब क्या होगा इस देश और लोग जन का लेकिन ए पथिक तुझे इस हार और भ्रमजाल से नहीं घबराना है   बिना रुके और थके आगे बढ़ते जाना है एक दिन जब सत्य की क्रांति और आंधी आएगी इस झूठे भ्रम जाल को उड़ाकर अपने संग ले जायेगी  तब जाकर होगा लोगों को ये एहसास क्या खोया और पाया है हम लोगों ने आज

सर्दियां

Image
वो सर्दियों के दिन भी थे बड़े मजेदार जमती थी महफिल संग दोस्तों के शानदार वो चुस्कियां चाय की उनके साथ  आज भी लगता है ये कल की बात