ख्वाहिशें
सितारों को छूने की है तमन्ना
आसमानो में उड़ने की है तमन्ना
सपनों को पाने की है तमन्ना
जिंदगी को जीने की है तमन्ना
इन तमन्नाओं की चाहत भी अजीब है
जिसे मिल जाए वो बड़ा खुशनसीब है
वरना तो जिंदगी भागते भागते बीत जाती है
मुट्ठी में रेत को जितना भी पकड़ो वो हाथो से फिसल जाती है
खोना और पाना है और बस आगे चलते चले जाना है
यूंही हर इन्सान को जीवन के पथ पर चलते चले जाना है
बस चलते चले जाना है....,......................
Comments
जीते जाना हि ज़िन्दगी है....